Kraig Braithwaite becomes Stuart Broad's 500th victim, claims a unique record| वनइंडिया हिंदी

2020-07-28 102

Stuart Broad dismissed Kraigg Brathwaite at Emirates Old Trafford to follow in the footsteps of new-ball partner James Anderson, who reached the 500-wicket landmark against West Indies at Lord's in 2017 by also removing Kraigg Brathwaite.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं, ब्रॉड ने ब्रेथवेट को आउट कर अपने 500 विकेट पुरे किए, 2017 में जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा भी ब्रेथवेट को आउट करते हुए हासिल किया था ।

#StuartBroad #JamesAnderson #KraiggBrathwaite